बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 130 पहुँच चुकी है। अब जाकर सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल का दौरा किया है, हालाकिं उनका ये दौरा तब नहीं हुआ जब उन्हें खुद मोर्चा संभालना चाहिए था।

आज जब नीतीश कुमार अस्पताल मरीजों के देखने पहुंचे तो मरीजों के परिजनों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर आईसीयू में भर्ती बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बात की। इस मामले को लेकर सीएम नीतीश अस्पताल में डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

 

इस बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि नीतीश कुमार कई अहम फैसले लेंगे। जैसे चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को निशुल्क एंबुलेंस मुहैया कराना और इलाज का सारा खर्च सरकार के जिम्मे होना जैसे फैसले करने वाले है। वहीं जो बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए है उन्हें 4 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की चपेट में हैं। मुजफ्फरपुर में इस बुखार से मरने वालों की संख्या 108 हो गई है, वहीं अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की संख्या 414 बताई जा रही है है। अबतक सिर्फ मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ही 89 मौत हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here