राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और लालू यादव के बेहद करीबी रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन की खबरें सुबह से मीडिया में है।

मगर अधिकारिक पुष्टि न होने की वजह से न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था जिसके बाद अब RJD ने स्वयं खबर की पुष्टि की है।

और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज में न सिर्फ उनकी निधन की बात की पुष्टि की गई है बल्कि पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि भी दी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ राज्यसभा सांसद मीसा भारती और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि शहाबुद्दीन के निधन की खबर से राजद परिवार मर्म आहत है।

 

वह राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्यों में से थे। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ थी।

इसके साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और विधायकों ने भी मोहम्मद शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर शोक जाहिर किया है।

दरअसल मोहम्मद शहाबुद्दीन की छवि एक बाहुबली नेता के रूप में रही है मगर लालू परिवार के लिए वफादारी के चलते वो हमेशा इस पार्टी में लोकप्रिय और असरदार रहे हैं।

हालांकि उनका निधन एक ऐसे वक्त में हुआ है जब पूरे देश में कोरोना ने तबाही मचा रखी है इसलिए राजनीतिक प्रतिक्रियायों से कहीं ज्यादा महामारी ही चर्चा का विषय रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here