साभार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अच्छे दिन आ गए। ऐसा कहना है कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी का जिन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है हाल ही में शाह ने अपनी जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है उसमें तीन सौ फीसदी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके के शाह ने गलत जानकारी दी है जोकि जनप्रतिनिधित्व कानून के खिलाफ है।

कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि अमित शाह ने गांधीनगर में एक भूखण्ड होने का ज़िक्र किया है। जिसकी असल कीमत 66,55,530 रुपये है और शाह ने इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि गांधी नगर के निर्वाचन अधिकारी को कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का आदेश दे। क्योंकि ये एक गंभीर विषय है,ऐसा लगता है कि सिर्फ बीजेपी नेतृत्व के अच्छे दिन आये हैं।

मनीष तिवारी ने आगे कि जिस ज़मीन का बाजार भाव, खाली का 16,500 प्रति स्क्वेयर मीटर और आवासीय का भाव 21,000 प्रति स्क्वेयर मीटर है।

ऐसे में अमित शाह का प्लाट जो 316.93 स्क्वेयर मीटर है जबकि सरकारी रेट से प्लाट की कीमत करीब 66,55, 530 रुपये है जबकि अमित शाह ने अपने प्लाट का मूल्य 25 लाख रुपये बताया है। यानी आधे से भी कम.उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे खुलासे पर आयोग संज्ञान लेगा, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम दूसरे कदम उठाएंगे।

7 साल में हुई 3 गुना बढ़ी संपत्ति

इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहें है. जिसमें उन्होंने अपने  हलफनामे में आय के ब्यौरा देते हुए बताया है कि शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपए हो गई है।

इसके अनुसार 38.81 करोड़ रुपए की संपत्ति में 23.45 करोड़ रुपए की विरासत में मिली संपत्ति, चल और अचल संपत्ति भी शामिल है। नामांकन दाखिल करते समय शाह के पास 20,633 रुपए नकदी थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपए थे।

हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के कई बैंक बचत खाते में 27.80 लाख रुपए थे और 9.80 लाख रुपए के फिक्सड डिपॉजिट हैं। शाह और उनकी पत्नी की आमदनी उनकी नई आयकर विवरणी (आईटीआर) के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here