कांग्रेस ने आज (2 अप्रैल) अपना घोषणापत्र जारी किया। लेकिन घोषणापत्र जारी करने से पहले कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य भालचंद्र मुंगेकर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम राफेल डील की जांच शुरू करेंगे। हमने इसे अपने घोषणा पत्र में भी जगह दी है।

दरअसल राफेल डील को घोटाला साबित करने में लगी कांग्रेस का ये ऐलान बीजेपी के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि राहुल गांधी अपनी हर चुनावी जनसभा में राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरते नज़र आ रहें है।

ऐसा नहीं है कि राफेल डील को लेकर मामला पहले ना उठा हो इससे पहले राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा चुका है। वहीं कांग्रेस राफेल डील की निष्पक्ष जांच की मांग करती रही है।

सर्वे: 32% जनता ने भ्रष्टाचार को बताया मुद्दा, क्या राफेल में बैठकर उड़ जाएगी मोदी सरकार?

बता दें कि आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में राफेल डील के जांच को भी शामिल किया गया है।

इसके अलवा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ‘न्याय’ योजना के तहत गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के वादे के साथ-साथ कुछ अन्य अहम वादों को भी जगह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here