देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तो उधर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन भी चल रहा है। अब सीधे सीधे संघर्ष किसान बनाम भाजपा हो चुका है।

भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिम बंगाल और असम के मतदाताओं से भाजपा को खारिज करने की अपील की है।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भाजपा को नक्काल पार्टी बताते हुए असम और पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील की है कि नक्कालों से सावधान।

भारतीय जनता पार्टी को जुमलेबाज व झूठ बोलने वाली पार्टी करार देते हुए टिकैत ने अपील की है कि “बंगाल और असम के सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि जुमलेबाजी करने वालों और झूठे सपने बेचने वालों को वोट न दें।”

टिकैत ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय किसान यूनियन का संघर्ष जारी है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि देश के सभी किसानों को एकजुट होना ही होगा। किसानों को लुटेरों के खिलाफ लड़ाई लड़नी ही होगी।

इसके पूर्व राजस्थान के जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की मांगों को ऐसे सुन नहीं रही है।

राजस्थान के किसानों से उन्होंने आह्वान किया, आप सभी लोग अपने अपने ट्रैक्टर को तैयार रखना। जब भी हम लोग आपको आवाज देंगे, ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ कूच कर जाना।

राकेश टिकैत ने एक बार फिर से आंदोलन की धार तेज करने का संकेत देते हुए कहा कि किसानों को एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे।

वहीं किसानों की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि हर जोर जुल्म के टक्क्र में, संघर्ष हमारा नारा है। आंदोलन करने वाले किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

इन मुकदमों से न तो कोई हमें डरा सकता है और न हमें आंदोलन से कोई डिगा सकता है. बिल वापसी होगी तभी घर वापसी होगी।

बताते चलें कि किसान आंदोलन को राकेश टिकैत ने आजादी की दूसरी लड़ाई करार दिया है और आंदोलन की मजबूती के लिए देश के अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

उन्होंने चुनाव वाले पांचों राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की मुहिम भी चला रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here