लोकसभा चुनाव हो और केंद्र में बैठी सरकार सरकारी एजेंसीयों को अपने विरोधियों के पीछे ना लगाए ऐसे कैसे हो सकता है। चाहे सरकार कांग्रेस की हो या बीजेपी की। सीबीआई और ईडी और इनकम टैक्स का डर दिखाकर चुनावी मौसम में सत्ताधारी दल अपने विपक्षियों को कमजोर करने के लिए ऐसा करते है।

कोलकाता के बाद कर्नाटक में भी सरकारी एजेंसीयों के दुरुपयोग पर हंगामा मचा हुआ है, अब सीएम कुमारस्वामी ने सीधे-सीधे पीएम मोदी को टारगेट किया है।

बीती रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बात की जिसमें इनकम टैक्स रेड का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओछी राजनीति है और हमें पता है कि यह क्यों होने जा रहा है क्योंकि चुनाव है। कुमार स्वामी ने कहा कि अगर यह जारी रहा तो हम भी वैसा ही करेंगे जैसा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया था।

कल रात को कुमारस्वामी ने ये बयान मीडिया के सामने दिया था और जिस बात का ज़िक्र उन्होंने किया वो सच साबित हुआ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी और राज्य के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के घर पर गुरुवार तड़के छापेमारी हुई।

जिसे लेकर अब कुमार स्वामी का शक सही साबित हुआ है। जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के विधायकी क्षेत्र कनकपुरा स्थित तालुका दफ्तर में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं।

आज मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री पुट्टाराजू ने बताया कि आयकर विभाग के अफसरों और सीआरपीएफ के तीन दल जिनमें आठ सैनिक शामिल हैं, ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली निवास और मैसूरु में मेरे भतीजे के आवास पर छापे मारे हैं. मंत्री ने कहा कि वह छापे से डरते नहीं थे और इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो गया है।

दरअसल सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या से इस बार चुनावी मैदान में है। जिसे देखते हुए बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता को बिना किसी शर्त के समर्थन दे दिया है। जिसके बाद से कर्नाटक में कुमारस्वामी के बेटे मांड्या खूब सुर्खियाँ बटोर रहें है क्योंकि उनका मुकाबला सीधे दिवंगत बागी नेता अंबरीश की पत्‍नी सुमनलता  के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले कोलकाता में ममता सरकार बनाम मोदी सरकार का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया। कोर्ट के आदेश के बाद मामला ठंडा हो पाया था क्योंकि इससे पहले पिछले ही महीने सीबीआई ने चीट फण्ड मामले को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर रेड मारने की कोशिश की थी तब कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम के सभी अफसरों को हिरासत में ले लिया था।

हालाकिं बाद में मोदी सरकार की दखल के बाद उन्हें देर रात में रिहा किया गया था। ममता बनर्जी ने उस वक़्त इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए धरने पर बैठ गई थी और धरने पर से ही अपना कामकाज देख रही थी।

बता दें कि इस पूरे मामले पर हाई वोल्टेज ड्रामा होने की पूरी आशंका इसलिए भी जताई रही है क्योंकि पुट्टाराजू की माने तो आयकर छापों पर जेडीएस और कांग्रेस मोदी सरकार खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकम टैक्स विभाग ने 10 से 15 स्थानों पर छापे मारे हैं। आयकर अधिकारियों की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here