Rahul Gandhi

पीएम मोदी को संसद में गले लगाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फिर खुद पर हो रहें हमलों पर खुलकर अपनी बात रखी है। उनसे पत्रकार ने पूछा की संसद में जिस तरह से आप मोदी को गले मिले चुनाव के दौरान ऐसा कुछ देखने को तो नहीं मिला क्या झप्पी काम नहीं आई क्या?

इसपर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि आप मुझसे बात कर रहें हो आपको क्या लगता है मेरे मन में उनके खिलाफ कोई गुस्सा है क्या? मोदी व्यक्ति के साथ एक सोच है और उनकी सोच हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचा रही है। उस सोच के खिलाफ मैं नरेंद्र मोदी से लड़ रहा हूँ मैं मेरी उनकी सोच से लड़ाई है हम उनको प्यार से समझाना की कोशिश करेगें।

बीजेपी नेताओं दुवारा निजी हमलों पर राहुल ने कहा कि मेरी ऊपर जितने हमले होते है वो मुझे मजबूत करते है। मुझे ऐसे बयान मौका देते है की मैं उनका जवाब नफ़रत के बजाय प्यार से दें। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत प्यार की भावना है, नफरत से भारत में कुछ नहीं हासिल हो सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here