ज़ी न्यूज पर प्रसारित होने वाले डीएनए प्रोग्राम के जरिए झूठ और दुष्प्रचार की मिसाल कायम करने वाले सुधीर चौधरी के चैनल छोड़ते ही अटकलें लगाई जा रही थी कि नया एंकर क्या यह काम बखूबी कर सकेगा? इसका जवाब दिया है खुद नए एंकर रोहित रंजन ने, कल के DNA प्रोग्राम में।

इस एंकर ने दावा किया कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले को राहुल गांधी बच्चा बता रहे हैं।

अपनी बात साबित करने के लिए इस एंकर ने एक वीडियो भी चलाया है जिसमें राहुल गांधी ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

मगर इस वीडियो की सत्यता की पड़ताल की गई तो पता चला राहुल गांधी ये बयान वायनाड के उन शरारती तत्वों पर दे रहे थे जिन्होंने उनका दफ्तर तोड़ दिया था।

क्योंकि एक अलग संदर्भ में दिए गए बयान को एक अलग घटना और संदर्भ से जोड़कर दिखाया और बताया जा रहा है तो यह स्पष्ट रूप से न सिर्फ फेक न्यूज़ है

बल्कि बड़ी साजिश भी है कि विपक्ष के एक नेता को मुस्लिम परस्त बताया जाए, हर हाल में हर तरह के मुसलमानों का तरफदार बताया जाए।

जब जी न्यूज की इस हरकत की चारों तरफ आलोचना होने लगी तब खुद को फंसता देख चैनल ने स्पष्टीकरण जारी किया है। खुद उसी एंकर रोहित रंजन ने वीडियो करके खेद जताया है और कहा है कि चूक की वजह से उसने ऐसा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here