sanjay singh
Sanjay Singh

मीडिया ने जिन तब्लीग़ी जमात के लोगों को देश में कोरोना के विस्तार के लिए जिम्मेदार बताया, वो अब कोरोना से लोगों की जान बचाते नज़र आ रहे हैं। वो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।

दरअसल, जो लोग कोरोना पॉज़िटिव थे और इलाज के बाद ठीक हो गए, उनके ब्लड से प्लाज्मा निकलकर दूसरे कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक किया जा सकता है। इस बारे में जब कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके जमतियों को पता चला तो उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया।

प्लाज्मा डोनेट करने वाले जमातियों ने डॉक्टर्स से अपील की है कि लोगों की जान बचाने के लिए उनके खून का एक एक कतरा तक इस्तेमाल किया जाए। इन लोगों का कहना है कि इंसानियत को बचाने के लिए अगर उनका खून काम आए तो इससे अच्छी बात क्या होगी।

बता दें कि इससे पहले तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद कंधावली ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके जमातियों से अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी। माना जा रहा है कि मौलाना की अपील पर ही जमातियों ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया।

वहीं जमातियों के प्लाज्मा डोनेट करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- बीमारी कोई जाति-धर्म देख कर नही आती हर धर्म में अच्छे बुरे लोग होते हैं मरकज़ मामले को लेकर पूरे समाज को अपमानित करना कहाँ तक उचित है? जिन जमातियों को लेकर इतनी नफ़रत फैलाई गई आज वही लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिये आगे आ रहे हैं “प्लीज़ नफ़रत से बचिये”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here