ईवीएम का होटलों से मिलना शुरू हो गया है। ताजा मामला बिहार का है जहाँ मुजफ्फरपुर के होटल में EVM और वीवीपीएटी मशीन मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने होटल पहुंचकर 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 VVPAT मशीन को अपने कब्जे में ले लिया।

दरअसल होटल से मशीन मिलने के बाद विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। ठीक उसी वक़्त मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सेक्टर अधिकारी ने होटल में मशीनों को रखा था जो नियम के खिलाफ है।

BJP ने भोपाल में ऐसा उम्मीदवार उतारा है जो कल सांसद बनकर ‘बम’ फिट करती नज़र आएगी : स्वरा

उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने नियम का उल्लंघन किया है, उनपर विभागीय जांच की जाएगी। डीएम ने बताया कि सेक्‍टर अधिकारी को मशीनें दी गई थीं जिससे की खराब होने वाली मशीनों को बदला जा सके। EVM बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 VVPAT रह गए थे।

बता दें कि ऐसे गुजरात विधानसभा चुनाव वक़्त भी ईवीएम मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। मगर इस बार फिर बिहार में इस तरह से ईवीएम का मिलना कोई अच्छा संकेत नहीं है। वहीं अगर मुजफ्फरपुर सीट की बात करें तो यहां पर कुल 61.27 प्रतिशत वोट डाले गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here