पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हमले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सका वह भारतीयों को क्या संभालेगा। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के हाथों को लोगों के खून से सना हुआ भी बताया।

पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “अगर मैं टोल कलेक्टर हूं तो आप क्या हैं? सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हुए हैं। सीएम ममता ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि उनकी (पीएम) पत्नी क्या करती है और वह कहां रहती हैं, तो उन्होंने (पीएम) कहा कि वह नहीं जानते। जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा?’

BJP ने भोपाल में ऐसा उम्मीदवार उतारा है जो कल सांसद बनकर ‘बम’ फिट करती नज़र आएगी : स्वरा

इससे पहले ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में एक जनसभा के दौरान कहा कि, ‘मैं उन्हें (पीएम मोदी) देश का पीएम नहीं मानती। इसलिए मैं बैठक में नहीं बैठी। मैं उनके साथ एक ही मंच पर नहीं दिखना चाहती’।

यही नहीं सीएम बनर्जी ने चक्रवात के लिए केंद्र से मदद लेने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि चक्रवात से होने वाले नुकसान के लिए हमें चुनाव से पहले केंद्र की मदद की जरूरत नहीं है।

बता दें कि पीएम मोदी ने ममता पर हमला बोलते उन्हें टोल कलेक्टर बताया था। उन्होंने कहा था कि बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल को तिहरी टी- तृणमूल, तोलाबाजी (संगठन भयादोहन) और टैक्स के रूप में जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here