बीजेपी की चुनावी रैलियों में अब भीड़ नहीं जुटा पाने की वजह से रैली ही रद्द करनी पड़ रही है। दरअसल चंडीगढ़ में भाजपा उम्मीदवार किरण खेर की प्रचार करने के लिए अनुपम खेर दो जगहों पर सभा करने वाले थे लेकिन भीड़ न जुटा पाने की वजह से रैली ही रद्द करनी पड़ी।

इनमें से पहले कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर 28-C में शाम 4 बजे एक पब्लिक मीटिंग होनी थी. हालांकि इसे आखिरी समय में रद्द कर दिया गया. इस मीटिंग को रद्द किए जाने की सूचना कई बीजेपी नेताओं तक को नहीं दी गई।

मुजफ्फरपुर के होटल में मिली EVM और 2 VVPAT मशीन, क्या EVM से छेड़छाड़ शुरू हो गई?

बीजेपी को एक और मामले में तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब अनुपम खेर को 35-C से एक जनसभा में हिस्सा लिए बिना ही लौटना पड़ा।

सोमवार शाम को 5 बजे के प्रस्तावित समय तक यहां कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं हुए थे। ऐसे में मौके पर भीड़ ना देखकर अनुपम खेर अपनी गाड़ी से उतरे बिना ही यहां से चले गए।

BJP ने भोपाल में ऐसा उम्मीदवार उतारा है जो कल सांसद बनकर ‘बम’ फिट करती नज़र आएगी : स्वरा

हालांकि यह कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू हुआ. उस दौरान पार्षद हीरा नेगी से 50 लोगों की भीड़ को संबोधित करने के लिए कहा गया। तय कार्यक्रम के हिसाब से यहां 200 लोगों को होना चाहिए था, चंडीगढ़ में सबसे अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने है। वहां से कांग्रेस के प्रत्यासी पवन कुमार बंसल चुनावी मैदान में किरण खेर के खिलाफ लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here