लोकसभा में राफेल डील पर हो रही चर्चा से पीएम मोदी नदारद है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने राफेल पर बहस करने के लिए संसद में प्रधानमंत्री मोदी से जवाब माँगा था।

मगर वो नहीं आए उनकी जगह पहले अरुण जेटली ने राफेल पर सफाई दी और फिर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इसी साल सितंबर के अंत तक सभी राफेल विमान आ जायेंगें।

प्रधानमंत्री के सदन में न होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही उनपर तंज कसते हुए कह चुके है कि प्रधानमंत्री मोदी सवालों से डरकर भाग रहें है जोकि ज्यादा दिन तक बचने वाले नहीं है।

अब आप सांसद भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी ईमेज इंटरनेशनल गप्पी की हो गई है।

अगर मोदी को ‘बेटियों’ की चिंता होती तो वह विज्ञापनों पर पैसे बर्बाद करने के बजाय उनके लिए ‘स्कूल’ बनवाते : कन्हैया

मान ने कहा कि जब उन्हें संसद में होना चाहिए वो चुनावी जनसभा करने में व्यस्त है। क्या उन्हें प्रधानमंत्री रैली करवाने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने कहा जब आज और कल राफेल पर बहस हो रही है तो इसमें जवाब देने पीएम मोदी को ही आना होगा क्योंकि रक्षा मंत्री को साथ ले भी नहीं गए थे।

मान ने कहा कि ये मोदी सरकार ने अपने घोषणापत्र जितने वादे किये सब खोखले निकले। चाहे वो 100 दिन के अंदर काला धन लाने की बात हो या फिर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का वादा इन्होने कुछ नहीं किया और अब सरकार के पास सिर्फ 2 महीने ही बचे है।

राफेल पर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी बोलीं- रक्षामंत्री के जवाब ‘वित्तमंत्री’ देता है, PM संसद में मौजूद नहीं रहते, कमाल है

आप सांसद ने कहा कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया लेकर आए मगर उन्होंने क्या बनाया भारत में? यहां तक कि सरदार पटेल की मूर्ति भी चीन बनवाई और अब जापान से बुलेट ट्रेन मंगवा रहे है और हमारे युवाओं से कह रहें है पकौड़े बनाओ।

मान ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता ऐसे जुमलेबाजों को सबक सिखा देगी और नफ़रत फ़ैलाने वालों की कुर्सी खिसक जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here