आज जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफ़ेल मामले में लोकसभा में बोल रहे थे तो क़ायदे से प्रधानमंत्री मोदी को सदन में मौजूद होकर देश के सामने सच बताना चाहिए था।

क्योंकि ये मामला रक्षा सौदे का है तो रक्षामंत्री को भी सदन में राहुल गाँधी के आरोपो का जवाब देना चाहिए था। लेकिन विडम्बना देखिए न पीएम मोदी लोकसभा में मौजूद थे और न ही रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की ओर से मोर्चा सम्भाला।

बल्कि जो जवाब सदन में रक्षामंत्री को देना चाहिए था उन सवालों के जवाब दे रहे थे वित्तमंत्री… यानी अरुण जेटली। इस पर वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा-

आज लोकसभा में मोदी पर हमलावर रहे राहुल-

राफ़ेल मामले में गोवा के मंत्री का ऑडियो लीक होने के बाद कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तरीक़ से हमलावर है।

लोकसभा में कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर तीख़ा हमला करते हुए कहा है कि- “उनकी हिम्मत नहीं है कि राफ़ेल मामले पर सदन में आकर जवाब दे सकें”

राफेल डील से जुड़ा ऑडियो हुुुुआ लीक, गोवा के मंत्री बोले- पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर के बेडरूम में बंद हैं ‘राफेल के राज’

राहुल गाँधी यहीं नहीं रुके उन्होंने सवाल किया कि आख़िर क्यों ये डील HAL ( हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटड) से लेकर 10 दिन पहले बनी अनिल अम्बानी की रिलायंस डिफ़ेंस को दिया गया। राहुल गाँधी ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि, क़र्ज़ में डूबे अम्बानी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए राफ़ेल डील अम्बानी को दिया।

राहुल गाँधी ने फ़्रांस के डील के समय राष्ट्रपति रहे फ़्रांस्वा ओलांद के उस इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया जिसमें ओलांद ने कहा था कि डील अम्बानी को देने के लिए मोदी सरकार की ओर से प्रस्ताव रखा गया था।

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कुछ अहम सवाल किए जैसे-

जल्दी के चक्कर में 36 विमानों का सौदा क्यों किया?

क्या वायुसेना से बिना पूछे डील में बदलाव हुआ?

क्या वायुसेना ने विमान की संख्या बदली या आपने बदली?

इसके साथ ही राहुल गाँधी ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की  लीक ऑडियो टेप को संसद में सुनाने की मांग भी की।

गोवा के बीजेपी नेता का ऑडियो हुआ लीक-

दरअसल गोवा की बीजेपी सरकार में हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे की एक गुमनाम शख़्स के साथ बातचीत का ऑडियो लीक हुआ है। जिसमें बीजेपी नेता साफ़-साफ़ कह रहे हैं कि

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफ़ेल डील की सारी फ़ाइल, सारी डिटेल मेरे पास मेरे बेडरुम में है। मंत्री विश्वजीत की मानें तो- ‘पर्रिकर के मुताबिक़ कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि राफ़ेल की सारी जानकारी मेरे फ़्लैट में है।‘

राफेल ऑडियो लीक पर बोले कांग्रेस नेता- क्या ‘मनोहर पर्रिकर’ PM मोदी और अमित शाह को ब्लैकमेल कर रहे हैं ?

पर्रिकर गम्भीर रुप से बीमार हैं उन्हें अग्नाशय कैंसर है उनके नाक में हर वक़्त ड्रिप लगी होती है। बावजूद इसके वो सीएम पद पर बरक़रार हैं। जिसे लेकर सवाल उठते रहते हैं। अब गोवा सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि-

‘कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में ख़राब सेहत के बावजूद मुख्यमंत्री पर्रिकर ने हिस्सा लिया। कैबिनेट की बैठक हंगामेदार रही जिसमें कथित रुप से सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि राफ़ेल की सारी फ़ाइलें उनके पास हैं।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here