नया साल तो आ गया कि मगर केन्द्र की भाजपा सरकार की पुरानी गलतियां अब भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही। नए साल के दूसरे दिन कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर एक ऑडियो जारी किया है।

इस ऑडियो में गोवा सीएम को लेकर बयान है कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, राफेल की फाइल उनके कमरे में रखी है।

यह ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री में हिम्मत नहीं कि वे राफेल मामले में प्रधानमंत्री संसद में आकर कुछ बोल सकें।

राफ़ेल जैसा ऑडियो अगर अगस्ता सौदे में सामने आ जाता तो मोदी पूरे ‘नेहरू परिवार’ को चोर बता देते : आचार्य

यही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम को सवालों के कठघेरे में खड़ा कर दिया। यहां तक की पीएम को डकैत तक बोल दिया। पर इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री एकदम शांत हैं, और न ही उनके मंत्री कुछ बोल रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता संजय निरूपम का भी ट्वीट सामने आया है। इसमें इन्होंने कहा कि लगता है सीएम पार्रिकर प्रधानमंत्री और शाह को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

मनोहर पार्रिकर गोवा के सीएम है, वे कैंसर की बीमारी से गुज़र रहे हैं, उनके नाक में हर वक्त ड्रीप लगी होती है। जिंदगी के इतने कठिन पड़ाव से गुजरने के बाद भी सीएम की कुर्सी में अभी भी टिके हुए हैं मगर क्यों?

लोकसभा में राफ़ेल को लेकर मोदी पर भड़की शिवसेना, कहा- अगर सरकार साफ़ है तो JPC जांच से क्यों डर रही है?

पीएम उन्हें छुट्टी देकर गोवा के सीएम के पद पर किसी और को नियुक्त क्यों नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि मनोहर पार्रिकर, राफेल डील सौदे के समय देश के रक्षा मंत्री हुआ करते थे,तो जाहिर है उन्हें इस डील की संक्षेप में जानकारी होगी। 2017 में ही पार्रिकर को रक्षा मंत्री के पद से हटाकर गोवा का सीएम बना दिया गया था।

संजय निरूपम की ब्लैसमेल वाली बात सहीं हो सकती है। संभव है कि पार्रिकर अपनी ये कुर्सी छीन जाने के डर से ऐसी बात कह रहे हैं। और भी हो सकता है कि पीएम भी इसी डर के कारण गोवा सीएम के पद पर किसी और नियुक्त नहीं कर रहे हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here