राफ़ेल डील से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मनोहर पर्रिकर के बेडरुम में राफ़ेल डील की सारी फ़ाइलें हैं। इसलिए उनका कुछ नहीं कर सकता। यह ऑडियो कांग्रेस ने जारी किया है।

कांग्रेस के मुताबिक, कुछ दिन पहले गोवा में कैबिनेट की बैठक में गंभीर रूप से बीमार मुख्यमंत्री परिकर शामिल हुए थे।

गोवा के मंत्री राणे से बातचीत से साफ है कि गहमागहमी के बीच सीएम मनोहर परिकर ने कथित रूप से कहा है कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं।

इस ऑडियो के लीक होने के बाद अब हर जगह एक ही सवाल है कि आख़िर पर्रिकर के पास मौजूद फ़ाइलों में ऐसा कौन सा राज़ दफ़्न है?

फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राफ़ेल विवाद, प्रशांत बोले- कोर्ट को गुमराह किया गया, इस बार फंसेंगे मोदी

क्या राफ़ेल डील के समय रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ऐसा कुछ जानते हैं जिसके बाहर आने पर पीएम मोदी और बीजेपी असहज हो सकते हैं?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल की फाइलों में वो कौन सा भ्रष्टाचार व गड़बड़झाला है, जिस पर चौकीदार पर्दा डाल रहे हैं? और क्या भ्रष्टाचार की इसी कहानी के चलते चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग से कन्नी काट रहे हैं।

इस ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विपक्षी दल के नेताओं के बाद अध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मामले को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।

लोकसभा में राफ़ेल को लेकर मोदी पर भड़की शिवसेना, कहा- अगर सरकार साफ़ है तो JPC जांच से क्यों डर रही है?

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राफ़ेल के विषय में जैसा टेप BJP के मिनिस्टर का मिला है, अगर ऐसा टेप कांग्रेस के किसी नेता का अगस्ता सौदे के मामले में मिला होता, तो आज PM मोदी, पूरे नेहरु ख़ानदान को चोर ठहरा देते”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here