
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गांधी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते है लेकिन गुजरात में दंगों के समय वह खुद मुख्यमंत्री थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
दरअसल शरद यादव महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक कार्यक्रम में बोल रहें थे। जहां उन्होंने कहा कि देश को सोनिया गांधी पर गर्व होना चाहिए जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बावजूद उन्होंने गरीबों की सेवा जारी रखी।
शरद यादव की देशवासियों से अपील- अयोध्या रैली में न जाए, ये देश को जोड़ने नहीं तोड़ने वाले लोग हैं
पवार ने कहा कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहते जब निर्दोष लोग मारे जा रहे थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया। हैरान करने वाली बात है ये भी है कि ये वही शरद पवार है जिन्होंने कभी सोनिया गांधी विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस छोड़ने वाले पवार आज उनकी और राहुल गांधी की तारीफ कर रहें है।
उन्होंने कहा कि नेहरु-गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिए है। आज अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी उसी भावना से गरीबों की मदद करना चाहते है तो हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए।