देश में एक चुनाव ख़त्म होने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। इस तैयारी में मीडिया भी लग जाता है और राजनीतिक दल भी, मगर चुनाव बाद फायदा किसी एक को ही मिलता है।

इन दिनों मीडिया चैनलों में सर्वे की भरमार है। यही वजह है की कहीं किसी राज्य में एनडीए मजबूत दिखाई देती है तो कहीं यूपीए बढ़त बनाते हुए दिखाई देती है।

चुनाव से पहले इस प्रक्रिया में हर राजनीतिक दलों की अपनी तैयारी रहती है। मगर ऐसा बहुत कम ही होता है जब सत्ताधारी पार्टी को छोड़ सर्वे कंपनी विपक्षी दल की बढ़त दिखाने लग जाती है।

ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार में जहां एक तरफ ABP न्यूज़ ने सी वोटर्स के मिलकर बिहार में लोकसभा सीटों का सर्वे किया जिसमें एनडीए बढ़त दिखाई और यूपीए को कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया।

जो लोग यह पूछते हैं- 2019 में ‘मोदी बनाम कौन?’, उनके लिए मेरा जवाब है – ‘मोदी बनाम उनके वादे’ : तेजस्वी यादव

मगर यही सर्वे टीम पीके और एनके नाम के पेज ने एक पोल करवा जिसमें महागठबंधन की बढ़त दिखाई गई और एनडीए को कम प्रतिशत दिखाया।

इस पोल पर बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ABP चैनल का “सी-वोटर” सर्वे NDA को बिहार में 35 सीट दिखा रहा है और महगठबँधन को मात्र 5।

वहीं मीडिया निर्मित तथाकथित जेडीयू के रणनीतिकार के फ़ेसबुक पेज “Team NK & PK” पर 10 हज़ार लोगों ने 55% महागठबंधन के पक्ष में वोट किया है। देखिए और मोदी जी के नाम का झाल बजाइए।

24 दिसंबर से शुरू हुआ ये पोल “Team NK & PK” फेसबुक पेज पर अब भी (26.12.2018) जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here