
हाल में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रह-रहकर ये सवाल उठने लगा है कि,
जब राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे हिंदी पट्टी की जनता ने हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान की राजनीति करने वाली बीजेपी को ख़ारिज कर दिया तो क्या 2019 में होने वाले आम चुनाव में वो बीजेपी को नकारने वाली है?
लेकिन इस सवाल के साथ ये सवाल भी आता है जो अक्सर भाजपा समर्थक पूछते हैं कि, पीएम मोदी नहीं तो आख़िर और कौन? कौन है जो उनकी बराबरी कर सकेगा? कौन उनके क़द को पार कर सकेगा?
लेकिन अब इस सवाल का जवाब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दे दिया है। NDTV.in से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, जो लोग यह पूछते हैं कि, ‘मोदी बनाम कौन?’ उनके लिए मेरा जवाब है – ‘मोदी बनाम उनके वादे’
जिस दिन राफेल की JPC जांच होगी उस दिन 2 नाम निकलेंगे, एक अनिल अंबानी दूसरा मोदी : राहुल गांधी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा कि, सबसे पहले मैं पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बेहद ठोस तरीक़े से ख़ारिज करने के लिए जनता को बधाई देता हूँ।
मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और उनकी टीम को भी बधाई देता हूँ, जिन्होंने तीन राज्यों में जीत हासिल की है। कांग्रेस पार्टी का खोया हुआ जोश वापस आ गया है, अब ये बात कोई भी बता सकता है, और जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनाव मोदी-शाह युग को अतीत बना डालेंगे।
RJD नेता ने मोदी को एकमात्र विकल्प बताने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि, कई नेता और बीजेपी समर्थक ये कहते हैं कि मोदी नहीं तो फिर कौन?
ऐसे लोगों को मेरा जवाब है कि पिछला चुनाव सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे में था, लेकिन इस बार जनता का एक ही सवाल है कि , क्या हुआ तेरा वादा? मोदी जी ने जनता से गुहार लगाई थी कि आपने दूसरों को 60 साल दिए, मुझे बस 60 महीनें दीजिए।
अगर राफेल डील पर मोदी सरकार बेदाग है तो इसपर CAG रिपोर्ट में देरी क्यों की जा रही है !
जिस पर लोगों ने उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी मौक़ा दिया। पर अब मोदी जी को जवाब देना होगा कि उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए?
उन्होंने कहा कि मोदी जी को बताना होगा कि करोड़ रोज़गार कहाँ है? काले धन कहाँ है? किसानों के संकट और तनाव को दूर करने के लिए उन्होंने क्या किया?
इसके अलावा, मुझे गंगा नदी से पानी का नमूना लेकर यह देखने में भी खुशी महसूस होगी कि वह उनकी सरकार की बदौलत पहले के मुकाबले कितना साफ हो पाया है.
सो, जो लोग यह पूछते हैं – ‘मोदी बनाम कौन?’, उनके लिए मेरा जवाब है – ‘मोदी बनाम उनके वादे’.