रामलीला मैदान में बीजेपी अधिवेशन के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा दावा किया। सीतारमण ने कहा कि साल 2014 के देश में एक भी बड़ा आतंकवादी हमला नही हुआ है।

पीएम मोदी की सरकार ने सुनिश्चित किया है कि आतंकवादियों को एक भी मौका नहीं देंगें शांति भंग करने का। अब सीतारमण के इस दावे पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सवाल उठाया है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट किए और रक्षामंत्री से भारत के नक्शे में उरी और पठानकोट ढूंढ़ने के लिए कहा।

रक्षामंत्री पर भड़के राहुल गांधी, कहा- निर्मला सीतारमण ने संसद में ‘राफेल’ पर झूठ बोला

चिदंबरम बोले, रक्षा मंत्री ने कहा है कि 2014 के बाद से पाकिस्तान ने कोई आतंकवादी हमला नहीं किया है। क्या रक्षा मंत्री भारत का नक्शा उठा कर बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां हैं?

यह कहकर कि ये हमले पाकिस्तान ने नहीं किए, क्या रक्षामंत्री पठानकोट और उरी हमलों के संबंध में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही हैं?

बता दें कि पिछले ही साल आतंकवादी हमले पर गृह मंत्रालय ने RTI में जवाब दिया था। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा था कि बीते तीन वर्षो में जम्मू एवं कश्मीर में 812 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 62 नागरिक और 183 भारतीय जवान शहीद हो गए।

राफेल पर पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी बोलीं- रक्षामंत्री के जवाब ‘वित्तमंत्री’ देता है, PM संसद में मौजूद नहीं रहते, कमाल है

जबकि मनमोहन सरकार के आखिर के तीन वर्षो के कार्यकाल में कुल 705 आतंकी घटनाओं में 59 नागरिक एवं 105 जवान शहीद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here