दिल्ली पुलिस ने करीब तीन साल पहले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कथित देशविरोधी नारेबाज़ी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसपर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

आप नेता ने चार्जशीट दाखिल किए जाने की टाईमिंग पर सवाल खड़े करते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा,

“इतने चर्चित JNU कांड की चार्जशीट दाख़िल करने में मोदी पुलिस को 3 साल लग गये, चुनाव से पहले अपने आका को ख़ुश करने के लिये मोदी विरोधियों को फ़साने में एक्स्पर्ट पुलिस ने चार्जशीट दाख़िल कर दिया अब सभाओं में ताली पीटकर सबको देशद्रोही घोषित करेंगे मोदी जी”।

12 सौ पेज की इस चार्जशीट में 10 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जिनमें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सैयद उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य का नाम शामिल है। चार्जशीट में कश्मीर के रहने वाले सात छात्रों आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, खालिद बशीर भट के नाम भी हैं।

योगी की पुलिस एक तीर से दो निशाने लगा रही है, दलित को मारकर इल्ज़ाम मुसलमान पर डाल रही हैः राम पुनियानी

वहीं, इस चार्जशीट में 36 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, जिनमें शहला राहिश का नाम भी शामिल है। हालांकि इन 36 लोगों के खिलाफ़ पुलिस को कोई पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं। चार्जशीट में मामले के गवाहों के बयान सीआरपीसी की ऐसी धारा के तहत दर्ज किए गए हैं कि बयान से पलटने पर उन्हें सज़ा मिल सकती है।

गवाहों के हवाले से चार्जशीट में बताया गया है कि कन्हैया कुमार ने भी देश विरोधी नारे लगाए थे। पुलिस को कन्हैया का भाषण देते हुए एक वीडियो भी मिला है। इसके साथ ही कहा गया है कि कन्हैया को पूरे कार्यक्रम की पहले से जानकारी थी।

योगी की पुलिस ने ‘दलित युवक’ की गोली मारकर की हत्या, पिता से कहा- ‘किसी मुसलमान का नाम लेलो 10 लाख मुआवज़ा मिलेगा’

बता दें कि 9 फरवरी 2016 में जेएनयू कैंपस में अफजल गुरु की फांसी के विरोध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद, और अनिबर्न भट्टाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया था। लेकिन बाद में सभी आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here