अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज से RSS ने पूरे देश में रथ यात्रा निकालना शुरू किया है। RSS ने इस रथ यात्रा को संकल्प रथ यात्रा का नाम दिया है और इसकी शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से की है।

लेकिन यात्रा के पहले ही दिन दुनिया का सबसे बड़ा संगठन होने का दावा करने वाला संघ आज अपनी ही रैली में भीड़ जुटाने में नाकाम हो गया। आज दिल्ली में संघ की रैली का जो हाल हुआ है वह RSS द्वारा मीडिया से भी छुपा कर रखा गया है।

दरअसल आज दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। लेकिन अपने एक इशारे पर हजारों की भीड़ जुटने का दावा करने वाला संघ आज अपनी ही रथ यात्रा में 100 लोग भी नहीं जुटा सका। साथ ही रथ यात्रा में भीड़ न होने के कारण इस रथ यात्रा को मीडिया से भी दूर रखा गया।

धर्म संसद में बोले शंकराचार्य- राम मंदिर का हल ‘नफ़रत’ से नहीं सिर्फ अदालत से ही निकलना चाहिए

आपको बता दें कि संघ द्वारा निकाली जा रही इस रथ यात्रा की जिम्मेदारी संघ के यहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच को दी गई है।

यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और 9 दिनों तक देश के अलग-अलग शहरों में जाएगी। संघ की इस रथ यात्रा का मकसद राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में लोगों का समर्थन जुटाना है।

अयोध्या में जमकर उड़ा VHP-शिवसेना का मजाक : नहीं जुटे लोग तो आपस में लड़ पड़े संत, धर्मसभा बंद करके भागे

इस समय संघ सहित देश के सभी हिंदुत्वादी संगठन आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए माहौल तैयार करने में जुटे हैं। बीजेपी के कई नेता और सांसद भी राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट बिल लाने की बात कह चुकें हैं।

लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संसद में मोदी सरकार द्वारा मंदिर के लिए बिल लाने की संभावनाओं से साफ इनकार किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here