मध्यप्रदेश में EVM शिकायतों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। काउंटिंग से पहले जिस तरह की ख़बर आ रही है उससे कांग्रेस चिंता में है।

बीजेपी पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि EVM में गड़बड़ी पैदा कर वो चुनाव जीतने का प्रयास का रही है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चल रही गड़बड़ी पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस की है।

मनीष तिवारी ने कहा कि आज सुबह कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाकर मिला था। हमने चुनाव आयोग को ये बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ईवीएम को लेकर संगीन गड़बड़ियां हो रही हैं।

मध्यप्रदेश में EVM रूम की LED और CCTV 3 घंटे तक रहे बंद, कांग्रेस बोली- ये बीजेपी-EC की साजिश है?

जिन इलाकों में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत है वहां पर ज्यादा ईवीएम खराब होने की घटनाएं सामने आयी हैं। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के चुनाव क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के 2 दिन बाद बिना नंबर की बस से ईवीएम पहुंचती है और बताया जाता है कि ये सरप्लस ईवीएम हैं। ईवीएम होटल के कमरों में पायी गईं, जबकि इनको स्ट्रॉन्गरुम में होना चाहिए।

कांग्रेस नेता आरोप लगाते हुए कहा कि कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा बौखलायी हुई है और जनमत से खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने चुनाव आयोग से तुरंत इन सारे मामलों की जांच करने का आग्रह किया है, हम चुनाव आयोग की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

हम चुनाव आयोग को आगाह करना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद भयंकर गड़बड़ियां की जा रही हैं।

जब-जब ‘भाजपा’ हारती है EVM से ‘लोकतंत्र’ की हत्या करना चाहती है, MP में मंसूबे पूरे नहीं होने दूंगा : सिंधिया

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाय राज्य निर्वाचन आयोग कह रहा है कि इनसे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि चुनाव प्रक्रिया को किसी प्रकार से भी नष्ट न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here