मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम गड़बड़ी पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे साजिश करार दिया है।

सिंधिया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिस तरह के हालत बीजेपी बना रही है हमें उसे कामयाब नहीं होने देंगें। क्योंकि बीजेपी लोकतंत्र और जनता के मत को कुलचना चाहती है।

दरअसल मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सागर पहुंची ईवीएम मशीनें को लेकर कई सवाल खड़े हो रहें है।

भोपाल में बंद हुए EVM रूम के CCTV कैमरे, क्या EVM से छेड़छाड़ की कोशिश में लगी है बीजेपी ?

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि चुनाव गड़बड़ी की मंशा से ये मशीनें पहले गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के दीपाली होटल में रखी हुई थी उसके बाद उनमें गड़बड़ी करते हुए गुपचुप तरीके से स्ट्रोंग रूम में जमा कराया जा रहा था।

इस मामले पर सिंधिया ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बन्द होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुँचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कही ना कही बड़ी साजिश की और इशारा है।

भाजपा अपनी संभावित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमदा हो गयी है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।

EVM सुरक्षित है तो भाजपा नेताओं के होटल में कैसे पहुंच जाती है, क्या चुनाव आयोग झूठा है ?

मेरा प्रदेश के सभी जाबांज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि वो भी मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर कड़ी नजर रखे जिससे भाजपा किसी भी तरह की साज़िश में कामयाब ना हो सके।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 सीटों के विधानसभा के 11 दिसंबर को नतीजें आयेंगें। ऐसे में चुनाव के दौरान ख़राब हुई ईवीएम पर भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत थी। जिसके बाद मतदान का समय भी बढ़ाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here