
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगे आईएएस-आईपीएस नतमस्तक है। सरकारी अधिकारियों में योगी का खौफ कितना है डीएम और एसएसपी भागते हुए नज़र आए।
ये देखने को मिला यूपी के बहराइच में जहां योगी कानून-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। इसी बीच जब योगी ने सरकारी स्कूल का रुख किया तब अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और डीएम और एसएसपी दौड़ पड़े।
दरअसल सीएम योगी बहराइच पहुंचे हुए थे जिसके लिए जिला प्रशासन ने तमाम तरीके के इंतजाम किए हुए थे। योगी को खुश करने के लिए कार्यक्रम भी रखा गया था।
योगी की तरह रावण ने भी हनुमान की जाति बताने की ग़लती की थी, अब 2019 में ‘लंका दहन’ सुनिश्चित हैः आचार्य प्रमोद
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गोंडा जिला अधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव को जब सीएम योगी के सामने कुर्सी नहीं मिली तो वो ज़मीन पर बैठे गए।
जिसे शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने लिखा कि, योगीजी के सामने घुटनों के बल बैठा व्यक्ति कोई साधारण अधिकारी नहीं बल्कि गोंडा के जिला अधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव हैं।
साधु की कोई जाति नहीं होती लेकिन योगी ने भगवान की भी जाति ढूंढ निकाली, यह साधु ढ़ोंगी हैः संजय निरुपम
यह वीडियो योगी जी के तानाशाही रवैये और रामराज्य के नाम पे फ़ैले रावण राज्य की असलियत बयाँ करने के लिए काफी है!
योगीजी के सामने घुटनों के बल बैठा व्यक्ति कोई साधारण अधिकारी नहीं बल्कि गोंडा के जिला अधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव हैं! यह वीडियो योगी जी के तानाशाही रवैये और रामराज्य के नाम पे फ़ैले रावण राज्य की असलियत बयाँ करने के लिए काफी है! pic.twitter.com/az18gxlyWU
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) November 30, 2018
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मुख्यमंत्री के सामने अधिकारी नतमस्तक दिखाई दिए हो। कई बार ऐसा पहले भी हो चुका है।