
राम मंदिर निर्माण को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दबाव बनाने की कोशिश की रही है। संघ नेता इंद्रेश कुमार ने तीन जजों की बेंच पर अयोध्या मामले में देरी के लिए हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर राम मंदिर पर अध्यादेश ले आती है तो कोई सरफिरा उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगा तो आज का चीफ जस्टिस उसे स्टे भी कर सकता है।
संघ नेता ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि 125 करोड़ भारतीय उनका नाम जानती है, तीन जजों की बेंच ने देरी की उन्होंने जनता का अपमान किया है।
मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने खुद के लिए RBI-CBI और सुप्रीम कोर्ट जैसी स्वतंत्र संस्थाओं को बर्बाद कर दिया
दरअसल इंद्रेश कुमार पंजाब यूनिवर्सिटी के एक सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक बाद एक सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ ज़हर उगलना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि क्या हम और आप असहाय होकर देखते रहेंगें? क्यों और किसलिए? जो आतंकवाद को आधी रात में सुन सकते है वो शांति को अपमान का उपहास कर दे? उन्होंने कहा कि अंग्रेजों में न्यायिक प्रक्रिया पर ऐसे अत्याचारों को कायम रखने का साहस भी नहीं था।
अमित शाह पर चढ़ा सत्ता का घंमड, रैली में बोले- ओए…ओए पुलिस वाले..बैठ जा
उन्होंने सुनवाई टलने पर कहा कि लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जनता को अभी SC पर भरोसा है लेकिन तीन जजों की वजह से अपमान हो रहा है।
इस केस को बहुत पहले सुना जाना चाहिए था उन जजों को सोचना चाहिए की अगर वो इंसाफ नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।