प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकी और नक्सली हमलों पर लगाम कसने के दावों के बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है, जिसमें 15 जवानों के मारे जाने की ख़बर है।

खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने यह धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया। नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बयाना जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी, जहां सुबह में ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया था। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 16 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के बारे में महाराष्ट्र पुलिस को पहले से पता था। बताया जा रहा है कि हमले को लेकर आईबी ने महाराष्ट्र पुलिस को अलर्ट कर दिया था। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को भी आग लगा दी थी। इस घटना को 150 से ज्यादा नक्सलियों ने अंजाम दिया था। हाल ही में यहां कई नक्सली हमले हुए हैं।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले यहां CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here