सुशांत और रिया के बहाने दिनभर बॉलीवुड के बारे में ऊटपटांग बातें बनाने वाले टीवी चैनलों की अब खैर नहीं है।

क्योंकि 34 फिल्म निर्माता हाईकोर्ट में जाकर इस बात की अपील कर चुके हैं कि रिपब्लिक और टाइम्स नाउ जैसे तमाम चैनल निराधार स्टोरी चलाकर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक, बॉलीवुड निर्माताओं के इस अर्जी में अर्नब गोस्वामी, उनके रिपोर्टर प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार का भी नाम आया है।

इसके साथ ही तमाम अन्य टीवी चैनलों और पत्रकारों के नाम का भी जिक्र किया गया है।

इनपर आरोप है कि एक केस के बहाने इन्होंने बॉलीवुड की छवि के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है और निराधार बातों की बुनियाद पर दिन-रात कहानियां बनाई जा रही है।

अनुराग कश्यप, रिचा चड्ढा जैसे तमाम एक्टिविस्ट हस्तियों ने तो मीडिया पर लगाम लगाने की सिफारिश की ही है, इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के तमाम वो निर्माता भी आगे आए हैं जिन्हें लग रहा है कि इस तरह की मीडिया कवरेज किसी एजेंडे के तहत की जा रही है।

फिल्म निर्माताओं के इस कदम के बाद देखना दिलचस्प होगा कि दिन रात तमाशा चलाने वाले इन चैनलों को क्या सजा मिलती है। मीडिया ट्रायल करने वाले, चरित्र हनन करने वाले पत्रकारों को अगर सजा मिलेगी तो न्याय व्यवस्था के लिए एक मिसाल कायम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here