आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में हुए चुनाव के परिणामों को चुनौती दी है।

याचिका में मांग की गई है कि अपने आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा नहीं करने के लिए वर्तमान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की जीत को रद्द किया जाए और चड्ढा को नया सांसद घोषित किया जाए।

आप नेता ने आरोप लगाया कि उनके बिधूड़ी ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाई। याचिका में कहा गया कि बिहार में बिधूड़ी के खिलाफ अपमानजनक भाषण के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी।

आप नेता की याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि बिधूड़ी ने अपने चुनावी हलफनामे में गलत घोषणाएं की हैं। राघव चड्ढा ने हाईकोर्ट के सामने रमेश बिधूड़ी को हटाकर उन्हें दक्षिणी दिल्ली का सांसद बनाए जाने की मांग रखी है।

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने 367043 वोटों से जीत हासिल की थी। रमेश बिधूड़ी को 687014 वोट मिले थे तो वहीं राघव चड्ढा 319971 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here