जन अधिकार पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देश में बढ़ते नफ़रत के माहौल पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में लोगों की सुबह सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं की ख़बरों को पढ़कर होती है।

पप्पू यादव ने देश में बढ़ते हेट क्राइम के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में नफ़रत का माहौल सियासी फायदे के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में मंदिर पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि वहां चुनाव करीब हैं।

पप्पू यादव ने इस दौरान पुलवामा हमले का भी याद किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले पुलवामा में हमला हुआ। हमले के बाद पूरे देश ने देखा कि बीजेपी ने इसे चुनाव में ख़ूब भुनाया और बीजेपी को इसका फायदा भी मिला।

उन्होंने कहा कि सियासी फायदे के लिए देश में नफ़रत का ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है कि हर रोज़ के अख़बार हेट क्राइम से भरे पड़े पड़े हैं। देश में आज बहस जनसरोकार के मुद्दों पर नहीं होती, बहस हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान पर हो रही है। देश में ऐसा माहौल बन गया है कि अब आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।

इसके साथ ही पप्पू यादव ने हाल ही में संसद में लगे सांप्रदायिक नारों पर भी आपत्ति जताते हुए अपना ग़ुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस संसद में संविदान की शपथ ली जाती है, वहां सांसद सांप्रदायिक नारे लगा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here