
एबीपी न्यूज आज (5 दिसंबर) रात 8 बजे बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का इंटरव्यू प्रसारित करने वाला है। ये इंटरव्यू एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने किया है।
इंटरव्यू में क्या? कैसा है? ये तो प्रसारित होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल जिस तरह से इंटरव्यू को प्रचारित किया जा रहा है वो अटपटा सा है।
हैरानी की बात ये है कि एबीपी न्यूज और चित्रा त्रिपाठी खुद ऐसा कर रहे है। इंटरव्यू को नाम दिया गया है ‘विस्फोटक इंटरव्यू’
एबीपी न्यूज ने लिखा है ‘टीवी पर पहली बार गिरिराज सिंह का सबसे विस्फोटक इंटरव्यू, देखिए आज रात 8 बजे चित्रा त्रिपाठी के साथ।’
टीवी पर पहली बार गिरिराज सिंह @girirajsinghbjp का सबसे विस्फोटक इंटरव्यू
देखिए आज रात 8 बजे @chitraaum के साथ pic.twitter.com/pYvyi0ialp
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) December 5, 2018
चित्रा त्रिपाठी ने एबीपी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है ‘आज रात 8 बजे बीजेपी के फायरब्रांड नेता, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विस्फोटक इंटरव्यू एबीपी न्यूज पर मेरे साथ’
आज रात 8 बजे @BJP4India के फायरब्रांड नेता, केन्द्रीय मंत्री @girirajsinghbjp का विस्फोटक इंटरव्यू @abpnewshindi पर मेरे साथ- https://t.co/CsH7GDvP4s
— Chitra Tripathi (@chitraaum) December 5, 2018
एक जिम्मेदार मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा अपने इंटरव्यू को प्रचारित करने का ये तरीका बहुत ही अजीब है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपने इंटरव्यू को विस्फोटक क्यों लिखना पड़ रहा है? क्या अपनी बात कहने या प्रचारित करने के लिए एबीपी के पास शब्दों का आकाल पड़ गया है?
सवाल तो यही है कि ‘विस्फोटक इंटरव्यू’ क्या होता है?
इंटरव्यू को हिंदी में साक्षात्कार कहते हैं। साक्षात्कार की परिभाषा- किसी विशेष उद्देश्य से आमने-सामने की गयी बातचीत को साक्षात्कार कहा जाता है। साक्षात्कार एक प्रकार की मौखिक प्रश्नावली है जिसमें हम किसी भी व्यक्ति के विचारों और प्रतिक्रियाओं को लिखने के बजाय उसके सम्मुख रहकर बातचीत करके प्राप्त करते हैं। ठीक है।
अब विस्फोटक का मतलब क्या होता है?
‘विस्फोटक’ शब्द का मतलब होता है विस्फोट करनेवाला। जैसे- कोई विस्फोटक पदार्थ। शांति काल में विस्फोटकों का इस्तेमाल खनिज निकालने के लिए होता है था। युद्ध काल में दुशमनों को नुकशान पहुंचाने और अपनी रक्षा के लिए होता है।
ये कुछ प्रमुख विस्फोटकों के नाम हैं, लेकिन इनमें से किसा का भी इस्तेमाल इंटरव्यू के लिए नहीं किया जाता है। इस तरह हम ‘विस्फोटक इंटरव्यू’ का अर्थ जानने में असफल रहे। उम्मीद है एबीपी न्यूज जल्द ‘विस्फोटक इंटरव्यू’ का अर्थ सार्वजनिक करेगा।
पिक्रिक अम्ल
अमोनियम नाइट्रेट
डायनामाइट
मर्करी फल्मिनेट
लेड ऐज़ाइड
विस्फोटक जिलेटिन
टीएनटी (TNT)
धूमहीन चूर्ण
कालाचूर्ण या बारूद