5 दिन बीत जाने के बाद भी जब दिल्ली पुलिस जेएनयू हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है, तब इंडिया टुडे की इंवेस्टीगेशन टीम ने हिंसा को लेकर एक बड़ा ख़ुलासा किया है।

इंडिया टुडे की टीम ने कथित तौर पर हिंसा से जुड़े एक हमलावर से बातचीत की है। जिसने कैमरे पर कबूल किया है कि उसने कैंपस के अंदर और बाहर से लोगों को इकट्ठा कर वामपंथी छात्रों पर हमला किया। कैमरे पर हमले की बात कबूल करने वाले शख्स का नाम अक्षत अवस्थी है, जो दावे के मुताबिक कि एबीवीपी से जुड़ा है और जेएनयू में फ्रेंच डिग्री का फर्स्ट ईयर का छात्र है।

जेएनयू के ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक, अक्षत अवस्थी, कैंपस में कावेरी हॉस्टल में रहता है। अवस्थी ने एक वीडियो दिखाया जिसमें उसका चेहरा हेलमेट से ढ़का हुआ है और उसके हाथों में छड़ी है। अक्षत ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि उसे हॉस्टल कॉरिडोर में ग़ुस्से के साथ भागते हुए देखा जा सकता है और वो हर चीज़ पर डंडे बरसा रहा है जो उसके रास्ते में आ रहा है।

इंडिया टुडे के अंडरकवर रिपोर्टर ने अवस्थी से जब पूछा कि आपके हाथ में क्या था? इसपर उसने कहा कि ये एक छड़ी थी, सर। जिसे मैंने पेरियार छात्रावास के पास एक झंडे से निकाला था।

इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आपने किसी को पीटा? इसके जवाब में अवस्थी ने कहा कि उसने एक लड़के को पीटा जो चेहरे से कश्मीरी लग रहा था। उसने आगे कहा कि मैं कानपुर के एक ऐसे इलाके से आता हूँ जहाँ हर गली में गुंडे आम हैं। मैं उन्हें देखता रहता था।

एबीवीपी से जुड़े अवस्थी के कैमरे के सामने इस कबूलनामे ने साफ़ कर दिया है कि 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के पीछे किसका हाथ था। अब सवाल ये है कि क्या पुलिस इस टेप के सामने आने के बाद एबीवीपी के खिलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई करेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here