नए ट्रैफिक नियमों के बाद पुलिस इतनी एक्टिव हो गई है कि लोगों का सड़क पर चलना तक मोहाल हो गया है। नियमों के उल्लंघन पर तुरंत चालान काटे जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई का सामना सिर्फ आम लोगों को करना पड़ रहा है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ख़ास लोगों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करती नज़र नहीं आ रही।

मामला, राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर का है। जहां बीजेपी के छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ता बीती रात तकरीबन तीन घंटे तक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहे और वहां मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही। पत्रकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मामले की चार वीडियो शेयर की है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया है कि वीडियो में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे लोग एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली जीत का जश्न सड़क पर आम लोगों को परेशान करते हुए मना रहे हैं।

विनोद कापड़ी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये वीडियो अफ़ग़ानिस्तान का नहीं , देश की राजधानी दिल्ली का है। DU छात्रसंघ चुनावों में जीत बाद कल रात दिल्ली की सड़कों पर तीन घंटे ABVP समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। ये सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा लेकिन दिल्ली पुलिस इस गुंडागर्दी को देखती रही”।

उन्होंने लिखा, “गाड़ियों में ABVP के पोस्टर लगे थे और बताया जा रहा है कि ये सब DUSU के नए अध्यक्ष अक्षित दहिया के समर्थक थे। आप कल्पना कीजिए कि तीन घंटे तक मुखर्जी नगर के आसपास रहने वालों या वहाँ से गुज़रने वालों पर क्या बीती होगी”।

पत्रकार ने पुलिस की ख़ामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा, “ABVP की इस गुंडागर्दी पर दिल्ली पुलिस ने क्यों नहीं कार्रवाई की ? क्या आम आदमी के लिए क़ानून अलग है और बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए अलग है ? सड़क पर उत्पात मचाने का ये अधिकार इन लोगों को किसने दिया?”

इसके साथ ही विनोद कापड़ी ने मीडिया के रवैये को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “विडंबना ये कि न्यूज़ चैनलों से भी ये ख़बर ग़ायब है और अगर चल भी रही है तो ABVP का नाम दबा दिया गया है। इतने ख़ौफ़ के बाद हम किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here