मुंबई के ब्रिज हादसे पर अब बीजेपी मुश्किल में है। मुंबई के सबसे व्यस्त कहे जाने वाले स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 घायल हो गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने पुल गिरने की उच्चस्तरीय जांच के लिए आदेश दे दिए है।

मगर सवालों के घेरे में बीजेपी अब भी खड़ी है क्योंकि हादसे के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने टाइम्स नाउ से बात करते फुटओवर ब्रिज की घटना को प्राकृतिक आपदा बता दिया। अब उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पहले बीजेपी से ऐसे प्रवक्ता को निकाले जाने की मांग की है।

शुक्र है BJP ने मुंबई ब्रिज हादसे के लिए ‘जनता’ को जिम्मेदार बताया है ‘नेहरु’ को नहीं : ध्रुव राठी

वहीं कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया पर तंज करते हुए लिखा, पुल “गिर” गया लोग “मर” गये, मगर कोई “सवाल” मत पूछना, वरना इस “दुर्घटना” के लिये भी “नेहरु” को ज़िम्मेदार ठहराते हुए, तुम्हें “देशद्रोही” बता दिया जायेगा।

बता दें कि कल (गुरुवार) शाम करीब 7:30 बजे जब लोग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज आ जा रहें थे तभी ये हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here