पूरे देश के साथ ही एक बार फिर मध्यप्रदेश भी कोरोना की चपेट में है। मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में इंदौर भी कोरोना के कहर से कराह रहा है। इंदौर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।

ऐसे दौर में जब मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। अस्पतालों में बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है, लोग मर रहे हैं, तब मध्यप्रदेश की सरकार चुनावजीवी बनी हुई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर इंदौर के बड़े नेता तक पश्चिम बंगाल और प्रदेश के उपचुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

मध्यप्रदेश का आम नागरिक लाचारी और बेबसी में मदद के लिए इधर उधर नजरें दौड़ा रहा है। सरकार तो मदद कर नहीं रही शायद कोई मसीहा आए और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए !

ऐसे विकट दौर में इंदौर और मध्यप्रदेश के लोगों की ओर एक बार फिर से हाथ बढ़ाया है एक्टर सोनू सूद ने। ऑक्सीजन की किल्लत से बुरी तरह जूझ रहे इंदौर के लोगों को सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन जेनरेटर की मदद की है।

इसके साथ ही उन्होंने बाकी संपन्न लोगों से भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

एक्टर सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर इंदौर शहर के अस्पतालों के लिए 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भेजने की बात कही है। वो काफी दिन से इंदौर में ऑक्सीजन की कमी की बातें अलग अलग माध्यमों से सुन रहे थे।

सोनू सूद ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि इंदौर के सभी नागरिक अपना खास ख्याल रखें। कल ही मुझे पता चला कि इंदौर में ऑक्सीजन की काफी किल्लत आ रही है। अतः मैं आज ही 10 ऑक्सीजन जेनरेटर इंदौर की जनता के लिए भेज रहा हूं। इससे आपकी मुश्किलें थोड़ी कम होंगी।

सोनू सूद ने कहा कि मैं सभी इंदौरवासियों से प्रार्थना करुंगा कि वो मिल जुल कर जरुरतमंदों के लिए कुछ योगदान दें ताकि इस महामारी से हम जल्द से जल्द बाहर आ सकें।

मुझे भरोसा है कि मां अहिल्या की इस नगरी में जब सारे लोग एक होकर एक दूसरे का साथ देंगे तो हम जल्द से जल्द इस मुश्किल वक्त से बाहर आ पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here