kafeel khan
Kafeel Khan

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में बच्चों की जान बचाने वाले डॉक्टर कफ़ील खान इस वक़्त मथुरा जेल में बंद हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

डॉक्टर कफील को जेल में रखे जाने पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने ऐतराज़ जताते हुए सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “सीधा सवाल, डॉक्टर कफ़ील खान जेल में क्यूँ हैं? जिन बच्चों की जान बचाई इन्होंने, गोरखपुर के वो परिवार कहाँ हैं?”

बच्चों की जान बचाने वाले कफील को जेल और जान लेने के दोषी राजीव की बहाली, ये है योगी का न्याय!

उन्होंने सरकार पर हमला बोलेते हुए आगे कहा, “कैसी सरकार है ये जिसे कर्नाटक के बच्चों से डर लगता है? बच्चों को बचाने वाले डॉक्टर से डर लगता है? लोगों के हक़ के लिए लड़ने वालों से डर लगता है? क्यूँ?”

इससे पहले फरवरी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर कफील खान को रिहा किए जाने की मांग की थी।

छात्रों ने खान की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकालकर मांग की थी कि डॉक्टर कफील खान पर जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है, उसे हटाया जाए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

बच्चों को बचाने वाले ‘डॉ कफील’ को जेल और छात्राओं के सामने हस्तमैथुन करने वालों को बेल, ये कैसा न्याय है?

बता दें कि डॉक्टर कफील खान को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अलीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण के आरोप में 29 जनवरी को मुंबई से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह मथुरा की जेल में बंद हैं। पिछले महीने कफील की पत्नी डॉ. शाबिस्ता खान ने कफील की जेल में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेल में कफील के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here