उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने BJP पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के सांसद-विधायक एक दूसरे पर जूते चप्पल मार रहे हैं। इसपर भाजपा के कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहे हैं कि क्या हम यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे?

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, “अब सत्ताधारी (BJP) कह रहे हैं कि राफेल की फाइल चोरी हो गई, पहले इसपर कोर्ट में व्याकरण को लेकर माफ़ी मांगी, अब सांसद-विधायक के जूते-चप्पल के आचरण पर शर्मिंदा हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहा है क्या यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे? जनता को भला हम क्या मुँह दिखाएंगे?”

दरअसल, राफेल को लेकर रोज नए नए खुलासों के बीच गुरुवार को राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि, राफेल की महत्वपूर्व दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने की बात कही थी। इसपर कोर्ट ने मोदी सरकार से जवाब मांगते हुए कहा, “यह बताएं कि राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों के चोरी होने पर क्या कार्रवाई की गई?

वहीं, कल उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक बैठक के दौरान बीजेपी  सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश बघेल के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने ही पार्टी के विधायक को चप्पलों से पीटा। इसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सांसद और विधायक सहित कई लोग बैठक में शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव होने में बहुत कम समय बचा है। लेकिन चुनावों में मूलभूत सुविधाओं की नेता बात नहीं कर रहे हैं। नेताओं के भाषण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क पानी जैसे मुद्दे गायब है। बात हो रही है तो बस हिन्दू-मुसलमान, पाकिस्तान की। विपक्ष इसी को मुद्दा बना रहा है कि BJP जनता के मुद्दों की बात करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here