लोकसभा चुनाव के दौरान इवीएम में गड़बड़ी की ख़बरों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देशभर में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर बीजेपी के पक्ष में वोट डाल रही हैं।

अखिलेश ने भारतीय निर्वाचन आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं’। उन्होंने कहा, ‘जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। साढ़े तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं’।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज़ से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हज़ार करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं’। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग क्या हमें जिलाधिकारी पर विश्वास करना चाहिए, या फिर ये कुछ और अधिक भयावह है’?

इसके साथ ही सपा प्रमुख ने सैफई में मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए रामपुर और बदायूं में मतदान में गड़बड़ी का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को रामपुर में ईवीएम की खराबी पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि प्रदेश के एक मंत्री बदायूं में चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां से उनकी बेटी चुनाव लड़ रही हैं।

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होने की वजह से ईवीएम का परिचालन नहीं हो पा रहा है। क्या यही डिजिटल इंडिया है, जिसका वायदा सरकार कर रही है’।

बता दें कि आज (23 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के दौरान देश के कई हिस्सों से ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें आई हैं। केरल के कोवलम और तिरुवनंतपुरम के साथ ही उत्तर प्रदेश के रामपुर और बदायूं से ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here