अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई है। उन्होंने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि आज पूरे देश में जाति-पाति की चर्चा की जा रही है। बंद करो।

उन्होंने कहा कि तुम अपने निहित स्वार्थ के लिए ऐसे-तैसे निवेदन करते हो जिससे हिंदुस्तान का नुकसान हो रहा है।

हम जोड़ने में पड़े हैं, आप तोड़ने में पड़े हो। बाज आओ। हनुमान प्राण वायु हैं। हनुमान सबके हैं। कौन माई का लाल हनुमान को जाति-पाति में बांट सकेगा। हनुमान प्राण हैं।

मोरारी बापू ने CM योगी को लगाई फटकार, कहा- अपने फायदे के लिए ‘भगवान’ को तो जाति में न बांटो

मोरारी बापू के इस बयान पर आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये और वो में अंतर :

ये योगी है,

वो सत्ता का भोगी है,

ये सफ़ेद पोश में #सच्चाई है,

वो भगवा चोले में दंगाई है,

ये अमृत बाँटते हैं,

वो ज़हर उगलता है,

ये जोड़ने का काम करते हैं,

वो बाँटने का खेल खेल रहा है,

ये संत हैं,

वो शैतान है।

जय बोलो हनुमान की।

बता दें कि सीएम योगी ने हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित बता दिया था।

बुलंदशहर हिंसा में नया खुलासा: IG क्राइम ने कहा- 2 दिन पुराने थे गोवंश, संजय सिंह बोले- योगी बताए गाय किसने काटी?

उनका कहना था, “बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से पश्चिम तक सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here