अबतक बीजेपी नेताओं या उसके दलों पर किसी भी तरह का कोई आरोप लगा तो बीजेपी उसके लिए चट्टान की तरह खड़ी रही है। ‘बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ’ नारा देने वाली बीजेपी रामपुर के सांसद आज़म खान की बदजुबानी पर तो एक हो जाती है मगर कठुआ, उन्नाव और बुलंदशहर जैसे मामलों में चुप्पी साध लेती है।

अब ऐसा ही देखने को मिला है बुलंदशहर भीड़हत्या मामले में, जहां कई आरोपी पहले से ही जमानत पर बाहर थे अब मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। अब आरोपी जेल में नहीं बाहर आजाद घूम रहें है।

कितना शर्मनाक है! इंस्पेक्टर के हत्यारे को बेल मिल रही है एक बेटी को जेल भेजा जा रहा है : निधि राजदान

घटना के वक्त मुख्य आरोपी योगेश राज बजरंगदल का जिला संयोजक था। हिंसा के एक महीने बाद जाकर योगेश राज की गिरफ्तारी हो सकी थी। योगेश राज के खिलाफ देशद्रोह का मामला चल रहा है, जिसमें आरोपी को जमानत मिली है।

इस मामले में भीड़ का शिकार हुए पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार के बेटे ने योगी सरकार पर कोर्ट में इस मामले पर ठीक से पैरवी ना करने की बात कही है।

जमानत मिलने पर विपक्ष दल के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने बुलंदशहर भीड़हत्या में शामिल लोगों को जमानत मिलने पर ट्विटर पर लिखा- हत्या का मुख्य आरोपी कोई छोटी मोटी चीज़ थोड़ना है, बजरंग दल का नेता है…बचना तो बनता ही था। आखिर देश और राज्य में सरकार भी तो आरोपियों की अपनी ही है।

बता दें कि बुलंदशहर जिले के स्याना थाना के पास 3 दिसंबर को कथित गो हत्या की अफवाह के बाद हिंसा हुई थी। अन्सुअर इलाके में गोकशी की अफवाह फैलने के बाद आसपास के कई गांव से लोग चिंगरावठी चौकी पहुंच गए थे।

इसके बाद थाने में जमकर तांडव मचाया था, इस दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी। साथ ही थाने को आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनको गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here