कार्नाटक में जारी हिजाब-भगवा विवाद के बीच अब नीले रंग की भी एंट्री हो गयी है। कर्नाटक के चिक्कमंगलूर स्थित आईडीएसजी कॉलेज में अम्बेडकरवादी छात्रों का एक समूह हिजाब पहनने वाली छात्राओं के पढ़ाई के समर्थन में आया है। यह समूह ब्लू शॉल पहने जय भीम और जय अम्बेडकर के नारे लगा रहा है। साथ ही मुस्लिम लड़कियों की पढ़ाई को हिजाब की वजह से अवरुद्ध किए जाने का विरोध कर रहा है।

भारतीय स्वयंसेवक संघ का छात्र संगठन ABVP अब इन अम्बेडकरवादी छात्रों का भी विरोध कर रहा है। DSG कॉलेज में अंबेडकरवादी और हिन्दू दक्षिणपंथी छात्र अब आमने-सामने आ चुके हैं।

बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद अब सांप्रदायिक रंग लेने लगा है। पहले मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर क्लास में आने से रोका गया। लड़कियों ने इसका जोरदार विरोध किया। उनका तर्क था कि हिजाब पहनने की आजादी धार्मिक स्‍वतंत्रता के अंतर्गत आता है।

हिजाब का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं के समूह ने भगवा शॉल पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया, जिससे मामला अब हिजाब बनाम भगवा हो गया है।

हिजाब पहनने की मांग और उसका विरोध अब एक चलन बनता जा रहा है। इस चलन की चपेट में कर्नाटक के कई स्कूल और कॉलेज आ चुके हैं। मामला इतना बढ़ गया है कि शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ रहा है।

इस बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है। इस एक्ट के तहत स्कूल में सभी को समान यूनिफॉर्म पहननी होगी। निजी स्कूल अपनी खुद की यूनिफॉर्म चुन सकते हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में भी एक तय यूनिफॉर्म पहनकर ही आना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here