रिपब्लिक टीवी पर ब्रिटेन के प्रसारण नियामक ऑफकॉम ने 20 हज़ार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना चैनल के एक कार्यक्रम को लेकर लगाया गया है।

कहा गया है कि ये कार्यक्रम बेहद भड़काऊ और समाज में नफ़रत को बढ़ावा देने वाला है।

मंगलवार को वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (रिपब्लिक टीवी को ब्रॉडकास्ट करने का लाइसेंस रखने वाली कंपनी) के खिलाफ आदेश जारी करते हुए ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन्स ने कहा, रिपब्लिक टीवी के ‘पूछता है भारत शो में बहुत सारी बिना मतलब की हेट स्पीच है और यह बहुत ही भड़काऊ है। यह नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करता है।’

ऑफकॉम ब्रॉडकास्टिंग कोड के नियम 2.3 के मुताबिक किसी ब्रॉडकास्टर को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी भड़काऊ बात कॉन्टेक्स्ट को जस्टिफाइ करनी चाहिए। किसी धर्म या मान्यता के खिलाफ भेदभावपूर्ण और गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

नियम 3.2 के मुताबिक, हेटस्पीच वाले पार्ट को ब्रॉडकास्ट नहीं करना है। अगर कॉन्टेक्स्ट जस्टिफाइड हो तो इसे चलाया जा सकता है। नियम 3.3 के मुताबिक किसी व्यक्ति, ग्रुप धर्म या समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी को ब्रॉडकास्ट नहीं करना है।

दरअसल, 6 सितंबर 2019 को गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किए गए ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम में पाकिस्तान के नागरिकों के ख़िलाफ़ काफी भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया था। कार्यक्रम में अर्णब गोस्वामी ने पाकिस्तान के नागरिकों को आतंकवादी तक कह दिया था।

आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ कार्यकर्म में आपत्तिजनक और अपमानजनकर टिप्पणी की गई है। उनके अपमान का आधार केवल उनकी नागरिकता थी। इसमें कहा गया, ‘कार्यक्रम में कही गई बातों से किसी की भी भावनाओँ को ठेस पहुंच सकता है।

ऑफकॉम ने दो महीने का नोटिस दिया है औऱ कहा है कि अपने ब्रॉडकास्ट को नियंत्रित करें क्योंकि पाकिस्तानी लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं और वे इसपर आपत्ति जता रहे हैं।

वर्ल्डवाइड मीडिया ने फैसला लिया है कि भविष्य में वह नियमों का पालन करने की कोशिश करेगी और कुछ डिबेट का लाइव ब्रॉडकास्ट नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here