संसद मार्ग पर कल से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हजारों किसान सरकार से किसानों द्वारा संसद में भेजे गए दो बिलों को पास करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे केजरीवाल ने भी मंच पर किसानों को संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। केजरीवाल ने मोदी सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बीजेपी डाका योजना करार कर दिया।

इस विरोध प्रदर्शन में किसानों के आलावा विपक्षी पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी देखी जा रही है। राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया है और जमकर मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों से कहा कि मोदी सरकार एक किसान विरोधी सरकार है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने अपने प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में कहा था कि अगर वो प्रधानमंत्री बनेंगें तो स्वामीनाथन आयोग द्वारा की गई सभी सिफारिशों को लागू करेंगे। लेकिन उनकी सरकार कोर्ट में जा कर लिखत में देती है कि वो स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि इस आंदोलन में देश की सारी विपक्षी पार्टियां स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने के पक्ष में बैठी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार से भिख नहीं चाहिए। किसानों को उनका हक चाहिए ताकि वो अपनी बेटी की शादी कर सके, अपना और अपनों का इलाज करा सके।

केजरीवाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि एक तो सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य कम निधारित करती है और कम निधारित मूल्य पर भी किसानों की फसल को कोई नहीं खरीदता।

आपको बता दें कि किसानों के इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य संसद द्वारा उनके लिए बनाए गए बिल को पास करना है। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देश भर के 221 किसान संगठनों सहित देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here