आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ़ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तरक्की से ख़ुश नहीं है, इसलिए वह हमपर बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे रोकना चाहती है।

केजरीवाल ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “पहली बार गरीब बच्चे इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ने लगे। पहले केवल अमीर बच्चों को ऐसे स्कूल नसीब होते थे। अब ऑटो, आया, मज़दूरों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनने लगे हैं। भाजपा ऐसा नहीं चाहती। इसीलिए भाजपा ने जान बूझकर अपने राज्यों में स्कूलों को ख़राब रखा हुआ है”।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, “BJP की CBI ने हमारी सारी फ़ाइलें जांच लीं, कुछ नहीं मिला. घपला हुआ है तो हमें तुरंत गिरफ़्तार करो ना. उन्होंने कहा कि सारी एजेन्सी तो तुम्हारे पास है. ग़रीबों को मिल रही अच्छी शिक्षा क्यों रोकना चाहते हो”? 

इससे पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों शामिल हैं।

मनोज तिवारी के इस आरोप पर उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “गरीब आदमी का बच्चा, एक रिक्शेवाले का, ऑटोवाले का बच्चा शानदार सरकारी स्कूल में पढ़कर बड़ा आदमी बन रहा है। यह बीजेपी को अच्छा नहीं लग रहा है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here