10 फ़ीसदी सवर्ण आरक्षण के मोदी सरकार के फ़ैसले के पीछे साज़िश की बू आ रही है। साज़िश आरएसएस का आरक्षण ख़ात्में का एजेंडा लागू करने का… साज़िश SC-ST, पिछड़ा आरक्षण ख़त्म करने का।

दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस तरफ़ इशारा किया है।

उन्होंने कहा कि, “मेरी कई लोगों से बात हुई है। बीजेपी आरएसएस की मंशा है कि, OBC, SC-ST आरक्षण को ख़त्म करके आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर कर दिया जाए”  

दिल्ली के सीएम का ट्वीट-

युवा दलित नेता जिग्नेश भी जता चुके हैं चिंता-

जिग्नेश मेवानी के मुताबिक़ बीजेपी का असल मक़सद एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को भी ख़त्म कर देना है।

जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर लिखा-

RSS के लोगों से बात हुई-

भाजपा 10% ग़रीबों को आरक्षण क्यों दे रही है? जो पता चला वो बेहद ख़तरनाक है। RSS जाति आरक्षण के हमेशा से ख़िलाफ़ रही है। अभी पहले चरण में संविधान संशोधन करके आर्थिक आधार शुरू करेंगे। फिर SC, ST और OBC का सारा आरक्षण ख़त्म करके केवल आर्थिक आधार रखेंगे

जिग्नेश का कहना है कि, भाजपाइयों सवर्ण आरक्षण का ये पैंतरा बड़ा ख़तरनाक मालूम पड़ रहा है। इसके पीछे का मक़सद दलित, वंचित, पिछड़े समाज का आरक्षण ख़त्म करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here