सवर्णों को आरक्षण देने के मामले पर मोदी सरकार घिरती नज़र आ रही। विपक्षी दल जहां सरकार की जल्दबाजी को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

साथ ही मीडिया जिस तरह से ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए नज़र आ रहा है वो देखना दिलचस्प है। मीडिया सवर्णों के आकड़े पेश कर रहा है फिर उससे प्रभावित सीटें दिखा रहा है और आरक्षण कैसे मिले इसकी तैयारी भी करवा रहा है।

मीडिया के रवैए को नोटिस करते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सोशल मीडिया पर लिखते है, जब कोई समुदाय अपने अधिकार के लिए आरक्षण मांगता हैं तो भाजपा वाले और कुछ गोदी मीडिया इस आंदोलन को जातिवादी आंदोलन और कोंग्रेसी कह कर देशद्रोही भी बोल देते है।

मोदी आरक्षण लागू करे तो ‘मास्टर स्ट्रोक’ कोई और करे तो जातिवादी… कहां से लाते हो इतना दोगलापन भाई?

लेकिन भाजपा ने आरक्षण का एलान किया तो गोदी मीडिया उसको मास्टरस्ट्रोक कहता हैं। वाह रे मोदी की गोदी मीडिया वाह।

हार्दिक ने ये बात इसलिए कही क्योंकि मीडिया का काम चर्चा करना था बिल चाहे कोई हो इसपर मीडिया चर्चा नहीं प्रचार करने में लग गया है।

लगभग सभी मीडिया चैनल ये बताने में लग गए कि कैसे मोदी सरकार का ये कदम शानदार है बजाय इसपर चर्चा करने के, क्योंकि अभी बिल को लेकर कई सवाल है जिसपर चर्चा करना बेहद ज़रूरी है मगर मीडिया प्रधानमंत्री मोदी के गुणगान लगा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here