उत्तर प्रदेश के आगरा में पीएम मोदी की रैली के दौरान ग़रीबों की झोपड़ियों को पर्दे से ढ़ाकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि झोपड़ियों को पर्दे से इसलिए ढ़ांका गया ताकि पीएम मोदी की नज़र यहां की ग़रीबी पर न पड़े।

दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार को आगरा पहुंचे थे। उन्होंने यहां शहर के कोठी मीना बाजार मैदान में एक जनसभा की। उनकी इस जनसभा के लिए ख़ास तैयारी की गई थी।

पीएम मोदी को यहां की ग़रीबी नज़र न आए इसके लिए भी पुख्ता इंतेज़ाम किए गए थे। मैदान के आसपास की सभी झोपड़ियों को पर्दे से ढ़ांका गया और मैदान में बंजारा समाज के लगे सभी तंबू डेरों को उखाड़ दिया गया।     

आलोक वर्मा को हटाना चाहती है मोदी सरकार, उसे डर है कि वर्मा कही राफ़ेल घोटाले पर जांच शुरू न कर दें : प्रशांत भूषण

इतना ही नहीं, कोठी मीना बाजार के आसपास के गरीब लोगों से यह भी कहा गया है कि वे या तो रैली में जाएं या फिर झोपड़ियों के अंदर कैद रहें। गरीबी की जगह गरीबों को हटाने की यह कार्रवाई पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत की गई। 

इस संयुक्त अभियान में आसपास की झोंपड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय तक नहीं दिया। यदि पहले बता दिया होता तो वे स्वयं अपना सामान हटा लेते।

वहीं मैदान से दूर की कुछ झोपड़ियों को पर्दे से ढंक दिया गया। उन्हें पीएम के वापस जाने तक बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। उन्हें रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

मजदूरों ने किया भारत बंदः 1% लोगों का देश की 77% संपत्ति पर कब्जा है जो मोदी के आने से पहले 49% था

इस मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गरीबी को जुमलों की झूठी चादर ओढ़ाकर नहीं ढ़ाका जा सकता। मोदी जी गरीबों का अपमान मत करिए।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री की रैली के दौरान न गरीबी नजर आएगी और न गंदगी, पर्दे से ढकी गईं झोपड़ियां! मोदी जी, ग़रीबों के घरों को छिपाकर, जुमलों की झूठी चादर उड़ाकर, मत करिये उनका अपमान, क्योंकि भाजपा की सच्चाई अब जान चुका है हिन्दुस्तान”!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here