आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने के मोदी सरकार के एलान पर तमाम लोगों ने अपनी राय ज़ाहिर की है। लेकिन जो लोग दलितों, पिछड़ों के आरक्षण को ख़ैरात और उनके समर्थन में खड़े नेताओं को जातिवादी बताते हैं। और आज मोदी के सवर्ण आरक्षण को ‘मास्टर स्ट्रोक’ बता रहें हैं , ऐसे लोगों पर आरजेडी नेता संजय यादव ने करारा वार किया है।

संजय यादव ने ट्वीटर पर लिखा-

मोदी जी आरक्षण लागू करे तो मास्टर स्ट्रोककोई और करे तो जातिवादी।

कोई और आरक्षण प्रदान करे तो भीख, मोदी जी करे तो अवसर..

वाह! इतना दोहरापन कहाँ से लाते है भाई??

आप ख़ुद देख लीजिए, अख़बार, टीवी हर जगह सवर्ण आरक्षण पर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है। हर गोदी मीडिया चैनल इसे मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक साबित करने में जी जान से जुटा है। कई अख़बार और टीवी चैनलों ने तो ये भी बताना शुरु कर दिया है कि किस तरह सवर्ण इस आरक्षण का फ़ायदा उठा सकते हैं। वो भी तब जबकि, अब तक ना सवर्ण आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन हुआ है और न ही ये लागू हुआ है।

और यही अख़बार और टीवी चैनल हैं कि जब सपा-बसपा, आरजेडी पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने की बात करते हैं तो ये गोदी मीडिया उन्हें जातिवादी बता देती है।… दोगलापन किस हद तक फैला हुआ है आप समझ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here