बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के संयोजक योगेश राज के नाम अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। एडीजी आनंद कुमार के अनुसार योगेश राज को अभी अरेस्‍ट नहीं किया गया है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना में बजरंग दल का नाम आना कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी बजरंग दल का कई बार नाम हिंसा में आ चुका है। इस बार तो सारी हदें पार करते हुए कथित गोकशी की शिकायत के बाद सैंकड़ों लोग सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसका नेतृत्‍व खुद बजरंग दल का संयोजक योगेश राज कर रहा था।

स्‍याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इस पर भीड़ हिंसक हो गई और इसी दौरान किसी ने गोली मारकर सुबोध कुमार की हत्‍या कर दी। ये बेलगाम भीड़ है जिसे ये यकीन था की राज्य और केंद्र में सरकार उसकी है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, “जब आप शेर की सवारी करते हैं तो वह आपको शिकार बना लेता है.. वक़्त है ऐसे संगठनों के खिलाफ एक्शन लेने का”।

बता दें कि योगेश राज स्याना के नयाबांस गांव का रहने वाला है और पहले भी कई विवादों में इसका नाम आ चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस एफआईआर के अनुसार योगेश राज अपने साथियों के साथ मिलकर भीड़ को भड़का रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here