लेह प्रेस क्लब ने BJP पर रिश्वत देने का आरोप लगाया है। लेह प्रेस क्लब ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के
बीजेपी नेताओं ने सोमवार 6 मई को पांचवे चरण के चुनाव से पहले पार्टी के हित में कवरेज करने के लिए
उनके सदस्यों को पैसों का लिफ़ाफ़ा दिया था।

हालांकि BJP ने आरोपों से इनकार किया है और इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है। साथ ही बीजेपी ने क्लब से माफ़ी की मांग भी की है।

प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने धमकी दी कि यदि क्लब की तरफ से सार्वजनिक रूप से माफी जारी नहीं की गई तो
मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। लेह जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अवनी लवासा, जिन्होंने
जांच का आदेश दिया, कहा ‘मंगलवार को, हमने पुलिस के माध्यम से जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया,
मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देश मांगे। हालांकि, अदालत ने मामले में अभी तक कोई आदेश जारी
नहीं किया है।’

MP में स्मृति ईरानी ने किसानों से पूछा- क्या कांग्रेस ने कर्ज माफ़ किया? किसान बोले- हाँ कर दिया

बता दें लेह प्रेस क्लब ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष और विक्रम रंधावा के खिलाफ कथित रूप से आचार संहिता
का उल्लंघन करने और लद्दाख में मीडियाकर्मियों को रिश्वत देने के उनके प्रयास के लिए एफआईआर की मांग की।
शिकायत पर सात पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए थे।

पत्रकार संस्था ने अपनी शिकायत में BJP के प्रदेश अध्यक्ष रैना और एमएलसी विक्रम रंधावा पर पत्रकारों को
रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्ला ने 3 मई को ही इसकी सूचना दे दी थी। उन्होंने अब इस जानकारी
को रीट्वीट किया और जल्द कार्रवाई की मांग करी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here